LIVE TVधर्मब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़शिक्षाहरियाणा

अग्रवाल वैश्य समाज नारनौल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के जन्मदिन पर अनाथ गौशाला में किया हरे चारे की सवामणी का आयोजन

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

नारनौल टुडे न्यज

 

  अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष संदीप नूनीवाला ने बताया कि गौमाता की सवामणी लगाकर प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का जन्मदिन मनाया गया तथा उनकी दिर्घायु की कामना की। 

   *उन्होंने कहा कि अशोक बुवानीवाला अग्रवाल वैश्य समाज संगठन के अन्तगर्त पूरे प्रदेश भर में समाज को एक करने का कार्य कर रहे है तथा अग्रवाल वैश्य समाज के युवाओं को राजनीति में लाने के लिए दिन-रात मेहनत करकर उनमें जागृति व जोश भरने का काम कर रहे है। पूर्व में युवाओं को राजनीति में भाग लेने के लिए समय समय पर प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया जाता है तथा अगस्त 2023 में भी प्रदेश भर के युवाओं के लिए प्रशिक्षिण शिविर लगाया जाएगा।* 

   अग्रवाल वैश्य समाज के जिला महासचिव जनमोहन गर्ग ने बताया कि मई 2023 में रोहतक में हुए प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर में निर्णय लिया गया था कि हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज की बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा में होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर अग्रवाल वैश्य समाज को चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी व समाज की उपस्थित दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

  *इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष संदीप नूनीवाला, जिला महासचिव जगमोहन गर्ग, नारनौल विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सीताराम सरार्फ, राजकुमार चैधरी, महेन्द्र बंसल, तुलसीराम गोयल, राजकुमार चैधरी एडवोकेट, विजय जिंदल, जिला युवा अध्यक्ष संजय गोयल, जिला सचिव मनीष तायल, रामगोपाल, जिला कोषाध्यक्ष पूर्णचन्द सिंघल अरूण बंसल आदि उपाध्यक्ष थे।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button