ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी बीकानेर
बीकानेर। विश्वकर्मा महाकुम्भ 3 सितम्बर को जयपुर के विद्याधर नगर में होने जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है। इसकी शुरुआत अखिल भारतीय जंगीड महासभा के जिलाध्यक्ष भवर लाल जांगिड़ और उनके साथ हेमंत जांगिड़. नवीन जांगिड़. सतपाल जांगिड़. अनीता सुथार. राजेश जांगिड़. राजू जांगिड़. व अन्य जांगिड़ समाज के वरिष्ठ लोगों ने पीले चावल कर भगवान गणेश जी को प्रथम रूप से चढ़ाएं। और महाकुंभ की तैयारी के लिए पीले चावल बाटने की शुरुआत बीकानेर से की गई।