LIVE TVअपराधअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

ठगो ने शिक्षक का एटीएम बदलकर 1 लाख 82 हजार निकाले

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

बहरोड़। कस्बे में ठगों ने एक शिक्षक को ठगी का शिकार बना लिया। एटीएम कार्ड बदलकर 1.82 लाख रुपए निकालकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि मुंडावर क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी ग्यारसाराम यादव का बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक मुण्डावर शाख में है। जहॉ से उन्होंने पहली बार अपने खाते का एटीएम कार्ड बनवाया था। लेकिन मुंडावर में एटीएम नहीं होने से वे पिन नम्बर जरनेट नहीं कर पा रहे थे। मंगलवार को वो किया काम से बहरोड़ आये थे। इस दौरान पिन जनरेट करने के लिए एटीएम कार्ड भी साथ लाये थे। इसके लिए वे कुंड रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पहुंचे, तो यहां एटीएम कक्ष के अंदर प्रवेश किया। इसी दौरान वहां चार युवक आए और मौका देख कर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। ठगों ने पहली बार एक लाख और दूसरी बार 82000 रुपए बचत खाते से निकाल लिए। उन्होंने पहले बैंक में संपर्क कर अपने खाते को लॉक करवाया और फिर बहरोड़ बैंक शाखा में बताया। जिसके बाद वो बहरोड़ थाने पहुंचे और पुलिस की जानकारी दी। थाने से पुलिस बैंक पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर जॉच में जुट गई। ठग गिरोह के सदस्य ग्यारसाराम का एटीएम कार्ड ले गए और उन्हें नाथूलाल मीणा का कार्ड थमा गए। जब बहरोड़ पीएनबी शाखा ने उसका एड्रेस खंगाला तो सामने आया कि 29 आजाद कॉलोनी, एयरपोर्ट ट्रेनिंग के सामने सांगानेर जयपुर का एड्रेस पाया गया। जयपुर के सांगानेर निवासी नाथूलाल मीणा ने बताया कि उसका एटीएम कार्ड बदलकर 1.60 लाख रुपए निकाल कर ठगी की गई। जिसके बाद उसने अपने एटीएम कार्ड को बैंक से ब्लॉक करवा दिया है

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button