
अलवर भिवा डी़ संवाददाता मुकेश शर्मा
8619279060
अलवर के भिवाडी़ मे मंगलवार को ओडि़सा के पुरी मे निकलने वाली रथ यात्रा बडे़ ही धुम धाम व भव्यरूप से निकाली गई। यात्रा मे हजारों की संख्या मे लोग भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्से की सहायता से खीचंते हुए नजर आये।वही भिवाडी़ शहर की सड़को पर किसी बडे़ उत्सव का सा माहौल नजर आया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंध करने के लिए भिवाडी़ पुलिस सहित भिवाडी़ महिला थाना धिकारी सीमा व चौपानकी थाना धिकारी नंद लाल जांगिड़ सहित भिवाडी़ डी एस पी आई पी एस सुजीत शंकर भी यात्रा के दौरान मौजुद रहे। यु आई टी सेक्टर 2मे स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर मे रथ यात्रा की तैयारी सुबह से ही चल रही थी। मंदिर परिसर मे ही भगवान जगन्नाथ के रथ को भव्य रूप से सजाया गया। सुबह से ही मंदीर मे पुजा पाठ व हवन यज्ञ किया जा रहा था। दोपहर मे हवन के बाद भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण भी किया गया। शाम को भगवान जगन्नाथ को रथ पर विराजमान कर उनकी सवारी को यु आई टी सेक्टर2से शुरू होकर भिवा डी़ के मंनसा चौक भिवाडी़ मोड़ होते हुए समतल चौक नीलम चौक सहीत मुख्य मार्गो से होते हुए वापीस आई टी सेक्टर3 गणेश मंदीर पहुँची जहाँ पर भगवान जगन्नाथ की महा आरती करने के बाद समा पन किया गया। यात्रा के दौरान बैंड बाजो की धुन पर महिला पुरूष व बच्चेथीरकते नजर आ रहे थे। जगह जगह रथ यात्रा का फुल मालाओं से स्वागत किया गया तो वही कहीं कहीं पर गुलाब के फुल की पत्तियों की पुष्प वर्षा भी की गई। भिवाडी़ शहर का पुरा माहौल भक्ति में नजर आया। और सभी लोग एक दुसरे को जय श्री जगन्नाथ कहते हुए नजर आये। वही मंदीर कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि इस रथ यात्रा की तैयारी नौ दीन से चल रही है । ओडिसा की पुरी की तरह सभी रश्म अदा कर रथ यात्रा निकाली गई । यह रथ यात्रा भिवाडी़ मे लगातार 25साल से निकाली जा रही है इस रथ यात्रा मे भिवाडी़ वासियों वप्रशासन का पुरा सहयोग मिल रहा है।