LIVE TVअलवरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानविश्वशिक्षास्वास्थ्य

एसोचैम और आयुष मंत्रालय ने नीमराणा तिजारा फोर्ट पैलेस, अलवर, राजस्थान में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 21 जून 2023ः देश के अग्रणी उद्योग मंडल एसोसियेटिड चैंबर्स आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री (एसोचैम) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) के साथ मिलकर तिजारा फोर्ट पैलेस, अलवर, राजस्थान में आज 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव का आयोजन किया। पूरी दुनिया में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 में भागीदारी निभाते हुये अलवर राजस्थान के तिजारा फोर्ट पैलेस में नीमराणाज तिजारा फोर्ट पैलेस के समर्थन से योग दिवस का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये योग के महत्व को भलीभांति समझा गया। इस लिहाज से यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। योग को सामान्य स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के साथ साथ मानसिक दबाव कम करने में भी कारगर माना गया है।
इस साल का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अपने आप में और खास रहा है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह नौंवां संस्करण है जिसकी विषयवस्तु ’वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग’ रखी गई है। यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग सत्र में भाग लिया। वहीं देश में उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ ने जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
नीमराणा तिजारा फोर्ट पैलेस ने इससे पहले मई में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सिलसिले में 100 दिन पहले होने वाले कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया। देशभर के 100 शहरों में 100 संगठन योग संवर्धन कार्य में लगे हुये हैं।
एसोचैम वेलनेस काउंसिल की सह-अध्यक्ष और अरोमा मैजिक प्रा.लि. की चेयरपर्सन डा. ब्लोसोम कोच्चर ने इस योगोत्सव पर कहा, ’’यह कार्यक्रम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों मंचों पर योग के महत्व को बताने का सबसे बेहतर अवसर है। कोरोना महामारी के दौरान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को
बेहतर रखने में योग काफी प्रभावी सिद्ध हुआ है, ऐसे में इस साल का योग महोत्सव और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम लोगों को न केवल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन बल्कि जीवन में प्रतिदिन योग अपनाने के लिये प्रेरित करेगा।’’
तिजारा, अलवर के एसडीएम श्री महेंद्र यादव, ने इस अवसर पर कहा, यह उत्सव स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने जैसे कई फायदों को रेखांकित करता है। अलवर, राजस्थान के तिजारा फोर्ट पैलेस में आयोजित योग उत्सव योग को बढ़ावा देने और आज की दुनिया के संदर्भ में इसके महत्व को बताने का बेहतर मंच साबित होगा। हमारा उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक जीवन में योग शामिल करने और एक स्वस्थ्य और प्रसन्नचित समाज के निर्माण में योगदान करना है।’’

अमन नाथ, संस्थापक और अध्यक्ष नीमराना होटल्स ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि योग का महत्व सीमाओं को पार कर गया है और विदेशों में लोग इसे अपने जीवन में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी उनकी रीढ़ की तरह मजबूत हो सकता है।

शिक्षा विभाग के अधिकारी राजेश यादव ने कहा, ’’भारतीय योग — दिमाग और शरीर को एकचित रखने की क्रिया है जो कि मानव समाज को प्रसन्नचित रखने की सबसे पुरानी प्रक्रिया है। शरीर को चुस्त दुरूस्त रखने और मानव स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये योग सबसे बेहतर जरिया है – आज के तनाव भरे जीवन में यह कारगर साबित होगी।’’

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button