LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़विश्वहरियाणा

आराधना अग्रवाल को अमेरिका के व्हाईट हाऊस से निमन्त्रण मिलने पर उनकी माता जी को किया गया सम्मानित

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

नारनौल, 21 जून। नारनौल में जन्मी एवं पली बढ़ी आराधना अग्रवाल को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाईट हाऊस में 22 जून को होने वाले आगमन समारोह में आमन्त्रित करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दोैड़ रही है।

भारतीय अग्रवाल संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद गर्ग ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि नारनौल में जन्मी आराधना ने राष्टीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होने नारनौल में आराधना अग्रवाल के घर जाकर उनकी माता जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। महावीर प्रसाद गर्ग ने कहा कि ऐसे माता-पिता को नमन है है जिन्होने आराधना को ऐसे संस्कार देकर अपने परिवार का नहीं अपितु पूरे क्षेत्र का सीना गर्व से ऊॅंचा कर दिया है। उन्होने कहा कि साधारण परिवार में जन्मी आराधना ने पारिवारिक विपरित परिस्थितियॉं होते हुए भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमीट छाप छोडी है, वह सभी लड़कियों के लिए एक मिसाल है एवं उन्हे आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती रहेगीं।

उल्लेखनीय है कि नारनौल में जन्मी एवं पली बढ़ी आराधना अग्रवाल ने अपनी योग्यता एवं प्रतिभा के दम पर हरियाणा का नाम भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी रोशन किया है। आराधना ने हरियाणा के सबसे पिछड़े कहे जाने वाले क्षेत्र नारनौल के सरकारी स्कूल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय एवं स्थानीय महिला कालेज से शिक्षा प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि लक्ष्य को लेकर जज्बा हो तो विपरित परिस्थितियों में भी व्यक्ति अपना मुकाम हासिल कर सकता है।    

पूत के पॉंव पालने में ही दिखाई दे जाते है कि कहावत को चरितार्थ करते हुए साधारण अध्यापक परिवार में जन्मी आराधना शुरू से मेधावी रही थी एवं अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम स्थान पर आती थी। इतना ही नहीं स्कूल एवं कालेज में पढ़ते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में अनेकों पुरस्कार प्राप्त किए । इन्डियन इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड एकाटेन्टस दिल्ली से आराधना ने सीए परीक्षा उत्तीण की एवं अमेरिका की प्रसिद्व यूनिवर्सिटी वार्टन स्कूल ऑफ मैनेजमैन्ट से प्रबन्धन में महारत हासिल की। अपने कैरियर के प्रति सजग रहते हुए लर्न विद अर्न के माध्यम से अमेरिका में पार्ट टाईम नौकरी करते हुए वहॉं की वित्त सम्बन्धित डिग्री सीपीए पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

आराधना ने अमेरिका में अपनी योग्यता के बल पर यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया में डायरेक्टर ऑफ फॉयनेन्स के पद पर रह चुकी है एवं यूएस चैप्टर ऑफ आईसीएआई की चेेयरपर्सन भी रह चुकी है। आराधना अग्रवाल के अमेरिका के प्रसिद्घ एबीसी न्यूज चैनल पर अर्थशास्त्र एवं वित्त विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान प्रसारित होते रहते है।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button