थाना निघासन पुलिस ने 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

* जनपद खीरी दिनांक 20.06.2023*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20.06.2023 को थाना निघासन पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 403/23 धारा 306 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कौशल पुत्र इंदल प्रसाद निवासी ग्राम त्रिकोलिया थाना निघासन जनपद खीरी को कस्बा निघासन चौराहे से व मु0अ0सं0 430/23 धारा 304, 323, 504 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सज्जन अली पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम गोतेबाजपुरवा गदियाना मजरा बल्लीपुर थाना निघासन जिला खीरी को ग्राम बम्हनपुर बाजार से पुलिस हिरासत में लिया गया है। अभियुक्त सज्जन अली पुत्र जान मोहम्मद की निशा देही पर एक अदद आलाकत्ल बघौड़ी की बरामदगी हुई है। दोनों अभियुक्तगण के नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
*बरामदगी विवरण-*
अभियुक्त सज्जन अली पुत्र जान मोहम्मद उपरोक्त से एक अदद आलाकत्ल बघौड़ी बरामद
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.व0उ0नि0 राममिलन यादव थाना निघासन
2.का0 ओमकार थाना निघासन
3.का0 योगेश कुमार थाना निघासन