धर्ममहेंद्रगढ़हरियाणा

श्री श्याम आस्था मंडल का साप्ताहिक संकीर्तन

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

 नारनौल। रविवार को श्री श्याम आस्था मंडल के तत्वाधान में लालमण किरण देवी के निवास स्थान आदर्श नगर में मंडल प्रधान हरिओम गर्ग की अध्यक्षता में माता रानी का गुणगान किया गया ।इस अवसर पर आयोजको द्वारा माता रानी का भव्य सुंदर दरबार सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा।

आस्था मंडल प्रवक्ता विनोद राव ने बताया कि आचार्य नवीन शास्त्री द्वारा मुख्य यजमान लालमण किरण देवी से परिवार सहित मंत्र उच्चारण करके बाबा की जोत प्रचलित करवाई तथा सुनील म्यूजिकल ग्रुप के संगीतकार सुनील भाई ने गणेश वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद शहर के प्रसिद्ध गायकारों द्वारा बाबा का गुणगान किया गया । नवीन शास्त्री ने हुक्म चले पहाड़ों वाली का, राजेन्द्र सैनी ने खाटू वालो बाबो श्याम, चेतन जिंदल ने माता का खूब सजा दरबार,मास्टर चिराग ने मेरा श्याम आएगा आएगा बाबा आएगा,पंकज लखेरा ने बाला जी घर आ जाना आ जाना , कुकी राजस्थानी ने भोला बाबा बैठा पहाड़ों में,विकास जांगिड ने मां और मेरी मां , संजय गुप्ता ने बाबा दौड़ा आएगा पे भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button