अपराधउत्तर प्रदेशखेरीब्रेकिंग न्यूज़

कोतवाली सदर पुलिस ने 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

* जनपद खीरी दिनांक 19.06.2023*

 

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19.06.2023 को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों 1.अभि0 मोनू पटवा पुत्र विनोद पटवा निवासी ग्राम बाबूराम सर्राफनगर थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी अपराध सं0- 245/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली सदर खीरी 2.अभि0 बब्लू पुत्र हमिद उर्फ बुग्गन नि0 मो0 थरवरनगंज थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी सम्बन्धित अपराध संख्या 160/18 धारा 128 सीआरपीसी थाना कोतवाली सदर खीरी 3.अभि0 सोबरन पुत्र ढोढे पासी नि0 ग्राम चांदामऊ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी सम्बन्धित अपराध संख्या0- 2862/10 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली सदर खीरी को गिरफ्तार किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*

1.मोनू पटवा पुत्र विनोद पटवा निवासी ग्राम बाबूराम सर्राफनगर थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी

2.बब्लू पुत्र हमिद उर्फ बुग्गन नि0 मो0 थरवरनगंज थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी

3.सोबरन पुत्र ढोढे पासी नि0 ग्राम चांदामऊ थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी

 

*गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण:-*

1.उ0नि0 दिनेश कुमार, कोतवाली सदर

2.उ0नि0 दुर्गेश कुमार शर्मा, कोतवाली सदर

3.उ0नि0 अभय मिश्र, कोतवाली सदर

4.हे0का0 नीरज कुमार, कोतवाली सदर

5.का0 कौशिन्द्र कुमार, कोतवाली सदर

6.का0 अरविन्द कुमार, कोतवाली सदर

7.का0 विकास कुमार, कोतवाली सदर

8.का0 गौरव पाठक, कोतवाली सदर

9.का0 सौरभ कुमार, कोतवाली सदर

10.का0 अमरजीत, कोतवाली सदर

11.का0 विवेक कुमार, कोतवाली सदर

12.का0 धर्मेन्द, कोतवाली सदर

13.का0 सलमान खान, कोतवाली सदर

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button