गुनामध्य प्रदेश

आई.टी.आई. में प्रवेश लेने 25 जून तक करें ऑनलाईन आवेदन

जिला संवाददाता करण सिंह ठाकुर

गुना जिले की शासकीय आईटीआई गुना, राघोगढ़, चांचौड़ा, कुम्भराज एवं बमोरी में संचालित आईटीआई के 1 वर्षीय और 2 वर्षीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। प्रवेश के इच्छुक कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी विभागीय ऑनलाइन पोर्टल https://dsd.mp.gov.in पर 12 जून से 25 जून तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं, साथ ही इस अवधि में अभ्यर्थी को पोर्टल पर प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग भी कराना आवश्यक है। अभ्यर्थी स्वयं या ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम सेविभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई गुना ने बताया कि शासकीय आईटीआई गुना में एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर व्यवसाय में 20-20 सीट्स, वेल्डर व्यवसाय में 40 सीट्स एवं कोपा व्यवसाय में 48 सीट्स प्रवेश हेतु उपलब्ध हैं। प्रवेश सम्बन्धी जानकारी के लिए कार्यालय समय में आईटीआई में निर्मित हेल्पडेस्क 8516946035 एवं 7747059503 पर संपर्क किया जा सकता है।

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button