LIVE TVधर्ममहेंद्रगढ़हरियाणा

नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप नारनौल के द्वारा आज दो अलग अलग परिवार की दो बेटियो का कन्यादान किया गया

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

,*नारनौल टुडे न्यूज़*

 नारनौल की प्रमुख संस्था की मुहिम सुकन्या विवाह के अंतर्गत आज 59वीं व 60वीं शादी में कन्यादान किया गया।आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाई मनोज सेकवाल प्रमुख समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि कृष्ण बडेसरा गौ रक्षक,अध्यक्ष जाट महासभा और टिंकू दहिया प्रमुख समाजसेवी रहे ।

  *मनोज सेकवाल ने संस्था की प्रशंसा करते हुए बताया की संस्था की मुहिम सुकन्या विवाह के अंतर्गत लगभग 100 से ऊपर बेटियो का कन्यादान किया जा चुका है। आज भी दो बहनों का कन्यादान संस्था के द्वारा किया गया।वही कृष्ण बडेसरा ने भी बताया की संस्था के सभी साथी बधाई के पात्र हैं जिनके द्वारा अनेको नेक कार्य समाज हित में किए जाते रहे हैं। टिंकू दहिया ने भी सभी से आहवान किया की हम सबको इनके द्वारा किए जा रहे कन्यादान की मुहिम अपनी इच्छानुसार बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।*

  आज के कार्यक्रम के संयोजक गौतम सैनी ने आए हुवे सभी अतिथियों और आदरणीय बंधुगण का धन्यवाद किया जो अपना कीमती समय निकाल कर यहां पहुंचे ।आज के कन्यादान की अध्यक्षता भगवान दास सैनी और दुलीचंद सैनी ने की । डॉक्टर शिव कुमार,निखिल गर्ग ने सभी से निवेदन करते हुवे कहा की हम सबको अपने निजी कोष में से जरूरत मंद परिवार की हर सम्भव सहयाता करतें रहना चाहिए। 

  *निहाल प्रधान ओर अजय प्रधान ने बताया की पिछले काफी समय से मनीष गोगिया के नेतृत्व में संस्था ने बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य किए जाते रहे है । जैसे की गरीबों को खाना खिलाना , गौ माता के लिए हरे चारे की सवामनी करना,रक्तदान शिविर का आयोजन करना ,संस्था के किसी भी सदस्य के जन्मदिन , शादी को सालगिरह पर जरूरत मंद लोगो में फल फ्रूट बाटना इत्यादि कार्य करना ये सभी सराहनीय कार्य है ।जिसके लिए संस्था के सभी साथी बधाई के पात्र है।* 

   आज एक बार फिर से सभी साथियों ने अपना फर्ज निभाते हुवे दोनो बहनों की शादी के लिय दोनो को डेली घर में यूज आने वाला समान कन्यादान स्वरूप में दिया ताकि इनकी शादी अच्छे से हो सके ।जैसे की गैस चूल्हा, वाटर केम्पर, कुकर, पंखा, 51 पीस वाला बर्तन सेट, जूसर मिक्सर,प्रेस, मिल्टन बॉटल, मिल्टन थर्मस,हॉट केस,अटेची,कप सेट,ट्रे सेट,पैंट शर्ट,लेडीज पर्स,सीनरी,लहंगा चोली,11 सूट साड़िया,डबल बेड शीट और 501 रुपए नकद कन्यादान दिया गया।

  *संस्था के संस्थापक मनीष गोगिया ने सभी साथियों और अथिथियो का धन्यवाद किया जो अपनी नेक कमाई में से हर समय तन मन धन से हमारा सहयोग करती आ रहे है तथा गोगिया ने बताया की जब तक सांसे चलेगी इसी तरह से वो हमेशा ऐसे ही समाज हित के लिए कार्य करते रहेंगे ।आज के प्रोग्राम में भगवान दास सैनी, दुलीचंद सैनी, मनीष गोगिया, शिव कुमार,देव दत्त शर्मा,अनिल शर्मा,निखिल गर्ग,गौतम सैनी,मनीष सैनी,अजय खटाना प्रधान ,निहाल सैनी प्रधान,रवि खन्ना,मनोज सेकवाल,कृष्ण बडेसरा,टिंकू दहिया,राकेश सैनी,अनिल सैनी,कैलाश सैनी,सुरेंद्र ढिल्लो,तीर्थपाल सैनी इत्यादि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।* 

   अंत में डॉक्टर गीता यादव और इंद्रवेश चौधरी ने सभी से आहवान किया की कोई भी साथी हमारी इस मुहिम से जुड़ना या सहयोग करना चाहता है वो संस्था के किसी भी साथी से सम्पर्क कर सकता है।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button