अलवरदेशधर्मराजस्थान

अहंकार और ईर्ष्या मनुष्य के पतन का प्रमुख कारण है-गुरुदेव भास्कर भारद्वाज

पवित्र मनन दीप द्वारा ज्ञान यज्ञ का हुआ आयोजन

 संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम) अलवर

 पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।

 इस दौरान भक्तों ने राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सम्मान में स्वागत गान गाया! वही प्रवचन करते हुए गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा लोग एक दूसरे से ईर्ष्या अधिक करते हैं और कुछ भी मिल जाने पर घमंड आ जाता है जो पतन का प्रमुख कारण बनता है! उन्होंने कहा हमें कुछ भी मिल जाए विनम्र रहना चाहिए और प्रभु का धन्यवाद करना चाहिए जब जीवन में तरक्की होती हैं! आगे उन्होंने कहा हमें दूसरों की रेखा छोटी करने की बजाए अपनी रेखा बड़ी करने पर ध्यान देना चाहिए! उन्होंने सबसे नाम जप करने का आह्वान किया और कहा भगवान के दिखाए हुए रास्ते पर चलने से इस लोक और परलोक की खुशी प्राप्त होती है! इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे!

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button