वाराणसी नगर निगम की लापरवाही से जनता परेशान
लाइट सीवर और मेनहोल की सफाई के लिए बजरडीहा दक्षिणी वार्ड में संकट

भारतीय फन ए सीपहगिरी एसोसियशन उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी वसीम अहमद
उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने कहा था की जल्द से जल्द लाइट सीवर कि साफ़ सफाई और मेनहोल जो टूटे हुए हैं उसे जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएं मगर पार्षद इस काम से नदारद नजर आ रहे हैंl
वाराणसी नगर निगम की घोर लापरवाही से आम जनता परेशान हैं ईदूल अद्हा का त्योहार के कुछ ही दिन बचें हैं ऐसे में नगर निगम के तरफ से ना तो लाइट सही किया गया है नाही सीवर कि मेनहोल कि जो टुटी फुटी हैं ना तो उसे सही कराया जा रहा है भारतीय फन ए सीपहगिरी एसोसियशन उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी वसीम अहमद ने बताया कि वाराणसी बजरडीहा दक्षिणी वार्ड नंबर 27 में बदहाली चरम पर है जगह जगह सीवर का मेनहोल टुटा हुआ है ना तो उसे सही किया गया है ना तो खंबे पर लगा लाइट सही किया गया है बजरडीहा दक्षिणी वार्ड में कई खंबे पर लाइट नहीं ऐसे में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है चुनाव से पहले पार्षद ने खूब वादा किया था जितने के वार्ड में जो भी समस्या है उसे तत्काल प्रभाव से सही कराया जाएगा चुनाव जितने के बाद एक बार भी पार्षद का अपने वार्ड में आना नहीं हुआ वादा खूब होता है पर काम करने के नहीं