दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 50 अवैध कट बंद किए जाएंगे

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
खबरची ✍️
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 50 से अधिक अवैध कट को बंद करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अभियान शुरू कर दिया है. सबसे पहले हाईवे के बरसाती नाले को भरा जा रहा है. इन अवैध कट की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से हादसे का खतरा रहता है.
इससे कई बार मार्ग पर जाम भी लग जाता है. एनएचएआई के अनुसार अभियान के लिए गुरुग्राम और रेवाड़ी जिला उपायुक्त से सहयोग मांगा गया है. दोनों उपायुक्तों की ओर से जरूरत पड़ने पर पुलिस बल मुहैया कराने का आश्वासन मिला है. सिराहौल बॉर्डर से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा के बीच 10 अधिक अवैध कट हैं. इससे यहां पर अक्सर हादसे भी होते रहते हैं.
इन मार्गों पर कट से हादसे का खतरा एनएचएआई के मुताबिक गुरुग्राम में हाईवे पर दस अवैध कट है. इसमें खेड़कीदौला टोल के पास, नरसिंहपुर गांव, खांडसा गांव के सामने दो कट, हीरो होंडा चौक के पास, सिग्नेचर टावर चौक, इफको चौक, सुखराली गांव, यू-टर्न फ्लाईओवर, शंकर चौक शामिल है. मानेसर, पचगांव, बिलासपुर, सिधरावली के पास अवैध कट से हादसे होते रहते हैं.