संवाददाता जयबीर सिंह कोटिकासिम अलवर राजस्थान
पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा आयोजित सत्संग में प्रवचन करते हुए राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि चाहे हम कितनी भी डिग्रीया प्राप्त कर लें कितने भी बड़े आदमी बन जाएं यदि हमारे अंदर नैतिक शिक्षा नहीं हैं अच्छे संस्कार नहीं हैं तो सारी किताबी पढ़ाई और डिग्री खराब हो जाती है! गुरुदेव ने कहा किताबी पढ़ाई के साथ जिसके जीवन में नैतिक शिक्षा होती है गुण होते हैं ऐसे लोग ही महान और ज्ञानी बनते हैं और समाज में विशेष स्थान प्राप्त करते हैं! उन्होंने सबसे बच्चों की अच्छी परवरिश करने का आव्हान किया! उन्होंने कहा बच्चों की परवरिश करना भगवान का कार्य है यदि बच्चों में अच्छे संस्कार होंगे तो वे अपने परिवार के साथ समाज और राष्ट्र का नाम भी रोशन करेंगे! गुरुदेव ने आगे कहा हम राम को मानते हैं लेकिन राम की बातों को जीवन में नहीं उतारते इसलिए हमारा जीवन नहीं बदलता हमें हमारे प्रभु के दिखाए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है तब जाकर असली खुशी प्राप्त होती है और जीवन सफल होता है! इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में नगर जन मौजूद रहे!