द्वारपूजा के दौरान हर्ष फायरिंग में तीन घायल

ब्यूरो चीफ राणा प्रताप राय संतकबीरनगर
धनघटा थाना क्षेत्र टांडा(लोहरैया)चौराहे पर आयी बारात में देर रात करीब 11 बजे के आस पास द्वारपूजा के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में तीन लोगो घायल हो गए है।घटना के बाद बारात में अफरा तफरी मच गई।फ़ायरिंग में दो लोगो के मामूली सी चोट आई है। लेकिन एक बरती गंभीर रूप से घायल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार
रविवार को टाड़ा (लोहरैया) चौराहे पर रामसूरत के लड़की की शादी थी । संत कबीर नगर जिले खुशरू कला (नन्दौर)से बारात आयी हुई थी। बरातियों द्वारा जलपान करने के उपरांत द्वारपूजा के लिए निकले बाराती नाचते झूमते हुए लड़की के दरवाजे के पास पहुचे ही थे की बारात में आये हुए एक दोनाली बंदूक धारी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी फ़ायरिंग में बाराती पक्ष के दो लोग व लोहरैया चौराहे के एक व्यक्ति घायल हो गया।जिसमें से बाराती पक्ष के एक व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए ।और मौके से असलहा धारी मौके से फरार हो गए।किसी तरह से शादी शादी संम्पन्न हुई।किसी ने इस बात की सूचना लोहरैया पुलिस को दे दिया। इसके बाद लोहरैया पुलिस चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार सुबह लड़की पक्ष के घर पहुच कर मामले बारे में जानकारी लिया।