
फागी न्यूज़:
लोकेशन-नयागांव रामगंज,
रिपोर्ट दिनेश कुमार शर्मा
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम नयागांव में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से शुक्रवार को सुबह कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ विधि-विधान अनुसार श्रीमद् भागवत कथा की पूजा अर्चना के साथ हुआ! राम दरबार की भव्य झांकी सजाई गई साथ ही कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित तेजाजी मंदिर से डीजे के साथ श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमद् भागवत कथा को सिर पर रखकर कलश यात्रा के साथ बालाजी महाराज के मंदिर पहुंचे रास्ते में ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया रास्ते में श्रद्धालु बड़ी संख्या में नाचते गाते जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे! कथावाचक के साथ आचार्य प्रशांत शर्मा व सुरेश शर्मा का सहयोग रहा! आचार्य सुरेश वर्मा ने बताया कि 151 कलशों के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आगाज हुआ!श्रीमद् भागवत कथा की पूजा अर्चना कर व्यास पीठ पर स्थापित किया गया जहां गणेश पूजन ,कलश पूजन, रामचरितमानस व व्यासपीठ की पूजा के बाद संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को शुरू किया गया! श्रीमद् भागवत कथा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को नजर आया! श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी! कथावाचक पंडित विष्णु शरण जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से दुखों का नाश वह कष्टों का अंत होता है!