ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाड़ी. भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने अवैध गांजा सहित आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार किया गया। यूआईटी थानाधिकारी सुणीलाल ने बताया कि मय पुलिस जाप्ते के इलाका हाजा में गश्त व चैकिंग बदमाशान हेतू रवाना हुआ। गश्त के दौरान मुखबीर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति सांथलका में सरकारी स्कूल के पीछे तिराहे पर एक पोलीथीन कि थैली में मादक पर्दाथ गांजा लिये हुये बेचने कि फिराक में खडा है। सूचना विश्वसनीय होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी सुणीलाल पुलिस निरीक्षक मय पुलिस जाप्ते के सांथलका में सरकारी स्कूल के पीछे तिराहे पर पहुँचकर आरोपी प्रिंस पुत्र बसन्त कुमार जाति पटेल कुर्मी उम्र 20 साल निवासी दलीपुर थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर (आरा) बिहार हाल मकान नं. 482 प्रेम नगर -II थाना किराडी दिल्ली हाल रिंकू बिदूडी कोलोनी सांथलका थाना भिवाडी फैज तृतीय को मादक पदार्थ गांजा 920 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में मुल्जिम