दिग्विजय सिंह चौटाला के दौरे को लेकर जजपा की बैठक आज
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला 18 जून को नांगल चौधरी विधानसभा के दर्जनों गांवों का सघन दौरा कर जनसंपर्क करेंगे। इस सिलसिले में नांगल चौधरी की जाट धर्मशाला में 13 जून को प्रात: 10 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि दिग्विजय चौटाला के दौरे को भव्य सफल बनाने के उद्देश्य से यह मीटिंग आयोजित की जा रही है। पहले यह मीटिंग रामभवन में रखी गई थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब मीटिंग जाट धर्मशाला में होगी, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसलिए पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता जाट धर्मशाला में निर्धारित समय पर पहुंचे। हलका प्रधान हजारी लाल लंबौरा के संयोजन में होने वाली हलका स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी करेंगे, जबकि जजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं नप की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजप्रकाश यादव