LIVE TVमहेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

भाई अमर सिंह पार्षद वार्ड नंबर 22 का एक पत्र

जिसमें उन्होंने अपने वार्ड की बुरी हालत का वर्णन किया है तथा मंत्री जी, चेयरपर्सन महोदया एवं अधिकारियों से निवेदन किया है

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

 

माननीय ओम प्रकाश जी यादव मंत्री हरियाणा सरकार, श्रीमती कमलेश सैनी प्रधान नगर परिषद नारनौल, श्री संजीव कुमार उप प्रधान नगर परिषद नारनौल एवं सम्मानित पत्रकार व छायाकार बंधुओं,    *आप सभी से मेरा अनुरोध है कृपया मेरे वार्ड नंबर 22 में आकर देखें। लोग किस प्रकार से गंदगी के ढेरों पर बदबू भरे माहौल में और बरसाती पानी के जलभराव में जी रहे हैं। इस नगर परिषद की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। ठेकेदार के टैंपू वार्ड में नहीं आ रहे हैं। ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। सरकार और सरकार की सहयोगी पार्टी न जाने कौन सी मजबूरी है, जो इस ठेकेदार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है।*

सरकार लोगों के खून पसीने की कमाई का पैसा ठेकेदार की जेब में भर रही है। इससे बढ़िया तो नगर परिषद के टेंपो चालक और सफाई कर्मचारी, शहर में सफाई व्यवस्था दे रहे थे। परंतु न जाने सरकार की कौन सी मजबूरी रही जो करोड़ों रुपए ठेकेदार को देने के बाद भी शहर गंदगी के ढेर पर बैठा हुआ है। इस ठेकेदार के पास न तो पर्याप्त टैंपू है और नहीं अन्य साधन है। इस शहर की जनता आने वाले चुनाव में अगर यही हाल हुआ तो आपको जवाब जरूर देगी और नगर परिषद में ना ही कोई विकास कार्य हो रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। कोई कर्मचारी किसी पार्षद की सुनता नहीं है। मैंने इतना बुरा हाल कभी नहीं देखा।

*मेरा मंत्री जी से अनुरोध है सरकार को सिफारिश करके नारनौल नगर परिषद को जनहित में भंग करवा देना चाहिए, ताकि शहर की जनता पार्षदों पर दबाव ना बनाएं। सीधे मंत्री जी और सहयोगी पार्टी से फिर बात करें। मेरा पत्रकार और छायाकार बंधुओं से भी अनुरोध है कि मेरी इस बात को जनहित में सरकार तक जरूर पहुंचाएं।*

धन्यवाद! जय हिंद! *भाई अमर सिंह नगर पार्षद, वार्ड नंबर 22, नारनौल।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button