LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
महेंद्रगढ़ के बेटे अर्जुन यादव ने बहादुरी में फिर से लहराया परचम

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*महेंद्रगढ़ टुडे न्यूज़*
आई टी बी पी के ट्रेनिंग कैंप के दौरान अर्जुन यादव पुत्र मुंशी राम यादव सीहमा निवासी ने *ओवर ऑल बेस्ट और बेस्ट आउटडोर* में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि का श्रेय अर्जुन ने अपने दादा जगमाल यादव व पिता मुंशी राम यादव सी आई एस एफ को दिया है आज उनके सफल परीक्षण उपरांत आईटीबीपी के कार्यक्रम में दादा,पिता व माता ने स्टार लगाकर उसे उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।
*इसकी उपलब्धि पर बधाई देने वालों में देवेंद्र पंच, करण सिंह, अनिल कुमार, अजीत कुमार,श्याम सुंदर ,खेमचंद शर्मा ,हेमंत कृष्ण एडवोकेट सीहमा, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद यादव सहित काफी लोग थे।*