रेलवे रोङ पर पत्थर व्यापारियों द्वारा व्यर्थ पानी बहाने पर रोक की मांग
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
आज वरिष्ठ नागरिक संगठन नारनौल की मासिक बैठक किला रोङ स्थित बहन मिश्री देवी आश्रम मे संगठन के प्रधान श्री दुलीचन्द शर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे परम्परानुसार सर्वप्रथम जिन सदस्यों का जन्म दिन इस मास मे आता है को सम्मान पट पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। इस श्रृंखला मे डा. बालकिशन कैलाश चन्द निर्मल हरि सिंह और श्री देवकरण चौहान को सम्मानित किया गया।बैठक का सुचारु रुप से संचालन करते हुए संगठन के महासचिव श्री मुखराम सैनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की आडिट की हुई बैलेन्स सीट आम सभा के सम्मुख प्रस्तुत की। बैठक मे संगठन के माननीय सदस्य श्री बद्री प्रसाद गर्ग ने बताया कि रेलवे रोङ पर कालेज के गेट के सामने पत्थर व्यापारी पानी पत्थरो को साफ करने पर नल खुला छोङ देते हैं जिससे टेल पर पानी नहीं पहुंचता। इस पर प्रस्ताव पारित कर के प्रशासन से इस पर तुरन्त उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाए।