पटीकरा आश्रम के गल्ले से नकदी चोरी के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आश्रम के गल्ले से नकदी चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान जितेंद्र उर्फ गोलू वासी पटिकरा के रूप में हुई है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से मामले की पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत दी हुई है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाई जाए।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कृष्ण कुमार वासी पटिकरा ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दी कि वह सोहन आश्रम पटिकरा में सेवा का काम करता है। दिनांक 10 जून को सफाई करते समय देखा कि आश्रम का गल्ला टूटा हुआ है और उसमें से रुपए गायब थे। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर नारनौल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।