समाजसेवी गोपाल जैन द्वारा AB पॉजिटिव रक्त डोनेट कर बचाई जरूरतमंद की जान
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
आज दिनांक 10-06-2023 को एमरजेंसी में समाजसेवी गोपाल जैन द्वारा AB पॉजिटिव रक्त डोनेट कर बचाई जरूरतमंद की जान।
इस अवसर पर टाइगर कल्ब परिवार के मुख्य संरक्षक राकेश यादव ने बताया कि उनके पास ब्लड बैंक से अनिल जी का मैसेज आया कि एमरजेंसी में किसी पैसेंट को तुरंत AB पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है , AB पॉजिटिव के लिए डोनर की व्यवस्था नही हो पा रही है , टाइगर कल्ब मुख्य संरक्षक राकेश यादव ने सुरेंद्र जैन को फोन किया। सुरेंद्र जैन बिना देरी किए तुरंत अपने छोटे भाई गोपाल जैन को लेकर ब्लड बैंक सिविल अस्पताल नारनौल पहुँचे व AB पॉजिटिव रक्त डॉनेट कर जरूरतमंद की जान बचाने का कार्य किया।
संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टाईगर क्लब मुख्य संरक्षक राकेश यादव ने गोपाल जैन को बैच लगा सम्मानित किया।
जरूरतमंद परिवार ने सुरेंद्र जैन और डोनर गोपाल जैन के साथ- साथ नेक कार्य के लिए पूरी टाईगर टीम का आभार जताया ।
इस अवसर पर टाईगर क्लब मुख्य संरक्षक राकेश यादव,प्रवीन यादव,सुरेंद्र जैन,गोपाल जैन, मौजूद थे।