LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

महेंद्रगढ़ विधानसभा को डिप्टी सीएम ने दिया तोहफा, 11.85 करोड़ में सुधरेगी 4 सड़कें

नारनौल महेंद्रगढ़ के बीच गांव नांगल सिरोही की सड़क थी सबसे खराब, हो चुके थे कई बार हादसे -जल्द टेंडर होंगे जारी, फिर कार्य होगा आरंभ

 

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

नारनौल। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस हलके की चार सड़कों के सुधारीकरण के लिए 11 करोड़ 85 लाख 80 हजार राशि की मंजूरी दी है। इन चार सड़कों में सबसे अहम मुद्दा गांव नांगल सिरोही की खस्ताहाल सड़क का रहा है। सड़क पूरी तरह टूटी होने की वजह से आए दिन वहां हादसे हो रहे थे, वहीं सड़क किनारे दुकान व घरेलू मकान में रहने वाले ग्रामीण भी धूल मिट्टी व बरसात में कीचड़ से परेशान हो रहे थे। हलके की चारों सड़कों की अप्रूव्ल मिलने के बाद अब इनका टेंडर अलार्ट होगा और फिर सड़कों का सुधारीकरण करवाया जाएगा।

जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीएंडआर विभाग की ओर से पिछले दिनों महेंद्रगढ़ हलका से जुड़ी सड़कों का एस्टीमेट तैयार किया था। इनमें से चार मुख्य सड़कों के सुधारीकरण की मंजूरी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दे दी है।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button