LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़मेवातराजस्थान

तावडू में उप पुलिस अधीक्षक ने मनाया पुलिस प्रेजेंस डे पुलिस के स्तर पर सुरक्षा के हर संभव प्रयास जारी है

 

मेवात ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा

 

तावडू,10 जून(राजेश शर्मा) जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पुलिस ने शनिवार को विशेष डे डोमिनेशन अभियान चलाया। अभियान के तहत क्षेत्र में तैनात मपुलिसकर्मी गश्त के दौरान जनसंपर्क करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। तावडू़ उप पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि पुलिस बल के साथ मिलकर शहर में गश्त की और पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर निर्धारित एरिया में गश्त भी की गई। पुलिस ने भीडभाड वाले बाजारों, सार्वजनिक स्थानों व चौक चौराहों पर गश्त व नाकाबंदी के एरिया में गश्त करते हुए जनसंपर्क किया। इस मौके पर तावडू़ शहर थाना प्रभारी मलखान सिंह, मोहम्मदपुर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, खोरी चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र व डायल 112 सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button