
रेवाड़ी से संवाददाता राजबाला की रिपोर्ट
रेवाड़ी 31/05/2023
हेल्पिंग हैंड्स रेवाड़ी ने निर्जला एकादशी फल वितरित किए
बुधवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष में हेल्पिंग हैंड्स की चार बहनों ने मिलकर प्रजापति चौक रेवाड़ी के पास बनी हुई झुग्गी झोपड़ियों में 15 किलो दूध 5 किलो चीनी 5 किलो फल का वितरण किया। झुग्गी में रहने वाले बच्चों से पढ़ाई के बारे में बातचीत की उन बच्चों का आश्वासन दिया कि उनके स्कूल के बैग जूते स्टेशनरी हेल्पिंग हैंड्स उपलब्ध कराएगा । वहां पर रह रहे सदस्यों की समस्याओं को सुना उनका समाधान करने का वादा किया। इस अवसर पर सुमन चौहान ममता चौहान दवाना से सुरेखा स्वीटी चौहान ने अपना विशेष योगदान दिया आशा है ऐसी समय-समय पर हेल्पिंग हैंड नेक कार्य करता रहा है और करता रहेगा परिवार के और सदस्य भी अपने हेल्पिंग हैंड को आगे बढ़ाएंगे सहयोग देंगे ।

Subscribe to my channel


