उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़हरदोई
जनपद हरदोई के गरिंद खेड़ा गांव में ड्रॉ अंबेडकर जी मूर्ति मनु वादियों ने छातिगस्त कर दी जिससे इलाके के लोगो ने रोष के साथ प्रदर्शन किया

हरदोई से अजय कुमार की रिपोर्ट
जनपद हरदोई के गरिंद खेड़ा गांव में ड्रॉ अंबेडकर जी मूर्ति मनु वादियों ने छातिगस्त कर दी जिससे इलाके के लोगो ने रोष के साथ प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरदोई विनोद गौतम और जिला संघठन मंत्री संजीत जी, जिला प्रभारी सत्यवान जाटव जिला सचिव ईश्वर दिन जी विधानसभा प्रभारी राजेश कुमार जी संडीला विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार जी आपने दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को पुलिस के साथ वार्तालाप कर सूझ बूझ से सभी अक्रोशित लोगो को शांत कराया और मूर्ति को सही करवाने और आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस को लिखित से ज्ञापन दीया।