LIVE TVदेशराज्यशिक्षास्वास्थ्य

दक्षिणी हरियाणा नांगल चौधरी क्षेत्र का पहला रक्तदान शिविर जो कि जागरूकता के लिए अहम मायने रखता है :टिंकू प्रधान

 *समाज में जागरूकता का मीडिया का अहम रोल होता है÷ हिमांशु चौधरी* 

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

*रक्तदान ही महादान …*

 

*एक रक्त की बूंद किसी की जिंदगी को बचा शक्ति हैं….*

 

*युवाओं को समय रहते ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए ÷ भूपसिंह चौधरी रिटायर DDEO*

 

नारनौल 04 अप्रैल 2023 चाणक्य एकेडमी नांगल चौधरी,युवा साथी ग्रुप हरियाणा,उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा ने रक्तदान शिविर डॉ जय कृष्ण आभीर जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़ व रेड क्रॉस के मार्गदर्शन में चाणक्य एकेडमी नांगल चौधरी के प्रथम वर्षगांठ पर एकेडमी प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान कैम्प में 51यूनिट रक्तदान हुआ।

कैम्प में अतिथि के रूप में श्री गोलू नेता जी गहली गौरक्षक रहे।

 

मुख्य अतिथि ने रक्तदान शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया साथ ही सभी रक्तदाता को बेज लगा कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

श्री गोलू नेता जी गौरक्षक ने युवाओं से अपील की खून का खजाना हर तीन महीने में खाली करते रहना चाहिए.

साथ ही सभी रक्तदातो को बधाई दी।इस महामारी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो रही हैं।साथ ही बताया कि रक्तदाताओ को रक्तदान करने का जुनून बरकरार रहा।इस समय में आकड़े का पौधा सुख जाता है ओर रक्तदान के लिए युवा साथी इस समय अपना बहुत ज्यादा योगदान दे रहे हैं।जो पहचाने दर्द दूसरों का वही तो सच्चा इंसान हैं कोई छोटा मोटा काम नहीं ये दान तो बहुत महान है करके यह दान इंसानियत का ऊँचा नाम करो खून का रिश्ता जुड़ जायेगा एक बार तो रक्तदान करो।साथ ही युवाओं को अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने व पानी बचाने के लिए तलयिया का आह्वान किया।

श्री भूपसिंह चौधरी रिटायर DDEO ने युवाओं से अपिल की हमे जन्मदिन,वषगठ व अन्य खुशी के मौके पर रक्तदान जरूर करना चाहिए।किसी की जिंदगी बचाने के लिए आपको मेडिकल डिग्री की जरूरत नही है आपके पास सिर्फ मानवता की डिग्री होनी चाहिए ताकि रक्तदान कर किसी की ज़िंदगी बचाने का काम कर सके।

श्री टिंकू प्रधान संस्थापक युवा साथी ग्रुप हरियाणा व मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्य ने बताया कि टीम द्वारा ब्लड डोनेशन,गरीब लड़की की शादी में मदद करना,गौ सेवा,त्योहार पर महिलाओं के लिए निशुल्क टैक्सी सेवा,सर्दी में झुग्गी झोपड़ी में कंबल वितरण,डेंगू बीमारी में लोगों को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाना,पौधे लगाना व अन्य टीम द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते हैं।पूरी टीम ऐसे नेक काम के लिए बधाई के पात्र है।

श्री हिमांशु चौधरी चाणक्य एकेडमी निर्देशक ने बताया कि एकेडमी की प्रथम वर्षगांठ पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं,आप सभी के द्वारा दान किया गया रक्त किसी की जरूरत पड़ने पर किसी अनजान की जान बचा सकता है।जिस प्रकार बूंद बूंद से सागर भरता है उसी प्रकार रक्त की एक एक बूंद कीमती होती है और युवाओं को इसे व्यथ ना गांवकर इस तरह से रक्तदान कर लोगों की भलाई में लगाना चाहिए। साथ ही बताया कि एकेडमी द्वारा हर साल वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर लगाकर मनाने का संकल्प लिया है।

रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी व स्वस्थ विभाग का विशेष सहयोग रहा।साथ ही मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल का भी विशेष सहयोग रहा।

 

 

 

इस मौके पर भूपसिंह चौधरी रिटायर DDEO,रामनिवास पूर्व सरपंच कालबा,लीलाराम पूर्व सरपंच कालबा,बलबीर सिंह प्रधान जाट सभा,मिश्रीलाल कोष्य अध्यक्ष जाट सभा,चेयरमैन प्रवीण चौधरी,अभय सिंह गुज्जर,दीपा जैलदार पूर्व प्रधान जाट सभा,अशोक सरपंच,माहाराम रिटायर हेड मास्टर,कैलाश बाबू निजामपुर,हरफूल सिंह पूर्व सरपंच नोवलपुर,योगेश यादव, डॉक्टर नरेंद्र, तारा कौशिक,सहदेव,रितिक,मनीष सैनी,चेतराम,साहिल, वेदप्रकाश,केशव बहरोड़,अनिल शर्मा, विजय,विशाल व समस्त स्टाफ चाणक्य एकेडमी,युवा साथी ग्रुप हरियाणा,उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा की टीम मौजूद रही।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button