LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
श्री शिवचरण जी सेन शिवा की विद्यालय से लौटते समय गिरधरपुरा पुलिया के पास निर्मम हत्या

झालरापाटन से मोहन लाल सेन की रिपोर्ट
स्टार सेवन नियुज में आप स्वागत है अत्यंत घृणास्पद निंदनीय कुछ अज्ञात हत्यारों ने झालावाड़ के सेन समाज के विद्वान कवि साहित्यकार व मिलनसार भाई श्री शिवचरण जी सेन शिवा की विद्यालय से लौटते समय गिरधरपुरा पुलिया के पास निर्मम हत्या कर दी उसके विरोध में सेन समाज झालरापाटन ने श्री बल दाऊजी मंदिर सेन समाज झालरापाटन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलिअर्पित की तथा परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे इसके पश्चात सभी बंधुओं ने तहसील भवन झालरापाटन में जाकर हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन दिया