
ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी बीकानेर
9 अप्रैल 2023 को होने वाले पुष्करणा महाकुंभ आयोजन को सफल बनाने के लिए असंगठित मजदूर यूनियन ने एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें असंगठित मजदूर यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो ने बताया कि आज भी बीकानेर के परकोटे में पुष्करणा समाज राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक सभी गतिविधियों को लेकर अग्रेषित है और पहले भी रहा है। इसलिए पुष्करणा समाज ने जिस आयोजन को लेकर पुष्करणा महाकुंभ के संयोजक श्री महेश व्यास द्वारा जो बीड़ा उठाया गया है उस को सफल बनाने के लिए असंगठित मजदूर यूनियन हमेशा उनके साथ है इसी कड़ी में असंगठित मजदूर यूनियन के महामंत्री श्री नवीन आचार्य ने पुष्करणा महाकुंभ को लेकर कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हम तन ,मन, धन से इस आयोजन में समर्पित है और विश्वास दिलाते हैं कि यह आयोजन एक मिसाल के रूप में माना जाएगा। इस आयोजन में पधारे श्री महेश व्यास संयोजक, श्री राजकुमार किराडू, श्री सत्य प्रकाश आचार्य ,श्रीमती सुधा आचार्य पार्षद , पूर्व पार्षद श्री नरेश जोशी, अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित ,रामकुमार, रेवंत राम, गणेश जोशी ,मन्नू भाई ,मदन जाट ,आनंद कुमार उपाध्याय, विष्णु भदानी, राजेश भादाणी, दुर्गा दास आचार्य, गीगा हर्ष, रवि आचार्य ,दीपक अग्रवाल इन सभी के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि महेश व्यास जी के द्वारा इस पुष्करणा महाकुंभ के आयोजन में हम सभी आपके साथ हैं।