LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राज्य
11 से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में होगा चिकित्सा जांच केंद्र शुरू
इसमें प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को होगी मेडिकल जांच पहले मेडिकल जांच के लिए जाना पड़ता था सरकारी अस्पताल

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल 5 अप्रैल। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान डॉ जयकृष्ण आभीर के दिशा निर्देशानुसार आगामी 11 अप्रैल से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में एक जनसुविधा चिकित्सा जॉच केन्द्र शुरू किया जाएगा। इसमें प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को मेडिकल जांच की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की मेडिकल जांच लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में ही जाएगी। इसके लिए पहले सरकारी अस्पताल जाना पड़ता था। प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की मेडिकल जांच की जाएगी।