LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिग ब्रेकिंग नीमच नगर पालिका में बड़ा हादसा

इस कक्ष में लगी आग सुबह होते ही मचा हड़कंप लैपटॉप सहित फाइले जलकर खाक हो गई क्या है घटना का कारण

 

रिपोर्ट दशरथ माली चचोर

मध्यप्रदेश के नीमच शहर के नगरपालिका कार्यालय में एक हादसा हुआ है यहां मौजूद कक्ष में अचानक आग लग गई जिससे शासकीय उपकरणों को काफी नुकसान पहुंचा है गनीमत रही कि दरवाजा बंद होने के चलते आगजनी की इस घटना ने अपना रौद्र रूप नहीं लिया यह पूरी घटना सोमवार मंगलवार के मध्य रात्रि की है नगरपालिका कार्यालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग कर चुकी है नगरपालिका कर्मी महेश रामानी ने जानकारी में बताया कि आगजनी की इस घटना में कक्ष में रखे लैपटॉप और कंप्यूटर की एक एलईडी जलकर खाक हो गई इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों सहित किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है नगरपालिका के अनुसार सर्किट होने की बात सामने आई है जिसके कारण यह हादसा हुआ है घटना के बाद नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी अध्यक्ष मौके पर पहुंचे वही पुलिस भी मौके पर पहुंचने वाली है उसके बाद क्या है मामला पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button