बिग ब्रेकिंग नीमच नगर पालिका में बड़ा हादसा
इस कक्ष में लगी आग सुबह होते ही मचा हड़कंप लैपटॉप सहित फाइले जलकर खाक हो गई क्या है घटना का कारण

रिपोर्ट दशरथ माली चचोर
मध्यप्रदेश के नीमच शहर के नगरपालिका कार्यालय में एक हादसा हुआ है यहां मौजूद कक्ष में अचानक आग लग गई जिससे शासकीय उपकरणों को काफी नुकसान पहुंचा है गनीमत रही कि दरवाजा बंद होने के चलते आगजनी की इस घटना ने अपना रौद्र रूप नहीं लिया यह पूरी घटना सोमवार मंगलवार के मध्य रात्रि की है नगरपालिका कार्यालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग कर चुकी है नगरपालिका कर्मी महेश रामानी ने जानकारी में बताया कि आगजनी की इस घटना में कक्ष में रखे लैपटॉप और कंप्यूटर की एक एलईडी जलकर खाक हो गई इसके अलावा आवश्यक दस्तावेजों सहित किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है नगरपालिका के अनुसार सर्किट होने की बात सामने आई है जिसके कारण यह हादसा हुआ है घटना के बाद नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी अध्यक्ष मौके पर पहुंचे वही पुलिस भी मौके पर पहुंचने वाली है उसके बाद क्या है मामला पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी