LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़

बिजली के शॉर्ट सर्किट से किसान के खेत में लगी भीषण आग

लगभग ₹100000 की फसल जलकर हुई राख

 

रिपोर्ट,,, दशरथ माली चचोर,,

जाट ग्राम पंचायत खातीखेड़ा की गैलरीया गांव में अचानक से बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते तार टूटने से किसान के गेहूं की फसल जलकर हुई राख जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास अचानक बिजली के तार आपस में टकरा गए जिससे सर की दुआओं का टूटने की वजह से आग लग गई कुछ ही देर में चंपकलाल लाल गुर्जर के खेत में गेहूं काट रहे लगभग 3 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह इसकी वजह से फसल जलकर राख हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मौका स्थल पर विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीणों की सूचना पर रतनगढ़ से फायर ब्रिगेड भी पहुंची लेकिन उसके आने से पूर्वी ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था ज्ञात रहे कि आसपास के खेतों में भी अभी फसलें काट रही और निकालने के लिए रखी हुई है अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के खेतों में भी निशान नुकसान हो सकता था

https://amzn.to/40Wo0qM

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button