LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी में चलती है कर्मचारियों की मनमानी

 

बस्ती टाइम 24 न्यूज़ नर्मदापुरम जिला ब्यूरो से हीरालाल गढ़वाल की खास रिपोर्ट

स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी मैं आजकल डिलीवरी पेशेंट से पैसा लेकर डिलीवरी कि जा रही है यदि प्रसूता के परिवार वाले पैसा देने से इंकार करते हैं तो मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नर्स एवं आशा कार्यकर्ता की मिलीभगत से यह बात सामने आ रही है आशा कार्यकर्ता खुद ही नर्सों को पैसा दिलाती है ऐसा ही एक मामला ग्राम बाचावानी के रहने वाली प्रसूता महिला से भी डिलेवरी कराने के भी स्टाफ नर्सों ने 2000 हजार रूपये की मांग की थी जो कि परिवार के लोगों ने 1400 रूपया दिए
बही फिर जब प्रसूता को जननी 108 द्वारा घर छोड़ने गए तो ड्राइवर ने घर छोड़ने का ₹200 लिए
पेशेंट से एवं दूसरी बात तो यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ कर्मचारी ऐसे भी है जो शराब के नशे में पेसेंट से मलहम पट्टी करने के लिए ₹100 तो कहीं ₹150 मांगते हैं और खास बात तो यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी तो सिर्फ नाम की शासकीय अस्पताल बची हुई है डॉक्टर ड्यूटी टाइम में अस्पताल की वजाय मरीज को अपने खुद के रूम पर मरीजों को देखते है वहीं मरीजों से फीस ली जाती है जबकि शासकीय अस्पताल का टाइम 10 से 1:00 बजे तक का है फिर भी डॉक्टर हॉस्पिटल में ना मिलकर अपने रूम पर ही मिलते हैं मरीजों को अस्पताल में कई बार मरीज डॉक्टर ही आस लगाए बैठे रहते हैं यहा सिर्फ नाम की ही शासकीय अस्पताल बची हुई है इस हॉस्पिटल में आधे से ज्यादा काम तो प्राइवेट अस्पताल बना दिया गया है डॉक्टर हॉस्पिटल की दवाई ना लिखकर बाहर मेडिकल की दवाई लिख देते हैं इससे मरीज और भी कई ज्यादा परेशान होते हैं जबकि मरीज शासकीय अस्पताल इस लिए आते हैं ताकि हॉस्पिटल से दवाइयां प्राप्त हो मगर यह देखने को मिलता है कि डॉक्टर दवाइयां अक्सर बाहर मेडिकल की ही लिख कर दे रहे हैं एक और बात यहां देखने को मिलती है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी मैं अभी 2 से 4 दिन पहले 108 गाड़ी ना होने की वजह से एक मासूम बच्चे की जान चली गई जबकि शासकीय अस्पताल में विधायक निधि से एक एंबुलेंस भी दी गई है 108 एंबुलेंस बनखेड़ी में होने के बावजूद भी 108 एंबुलेंस बनखेड़ी ना होने का बहाना बना देते हैं जबकि बनखेड़ी में 108 एंबुलेंस पाई जाती है तो वह पहले मरीज से जिला रेफर पर्चा बनाकर तो दे देते हैं मगर जिला अस्पताल जैसे ही पूछते हैं वह पेशेंट से पैसे मांगते हैं ऐसी कुछ घटना मुझे देखने को मिली है 108 एंबुलेंस की कई शिकायत आ चुकी है 108 एंबुलेंस वाले चालक ड्राइवर जैसे कि डिलीवरी पेशेंट को घर छोड़ने जाते हैं घर जाकर पैशेट को गाड़ी से उतरने से पहले 108 वाहन चालक पैसे ले लेता है इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। वहीं कुछ स्टाफ नर्सों के व्यवहार भी मरीजों से सही नहीं है जिससे मरीज परेशान होते हैं। क्योंकि कुछ नर्सें बहुत समय से यहां पदस्थ हैं। इसको डाक्टर की सहमति समझा जाएं या डाक्टर की मेहरबानी जो मरीजों से अभद्रता करने वाली नर्सों पर या कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती

अब देखना यह है कि क्या स्वास्थ्य विभाग समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी पर कार्रवाई कर पाते या नहीं क्या मरीजों को ऐसे ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा

*इनका कहना है*
बी एमओ डा जे एस परिहार का कहना है कि तुम मुझे पहले सबूत दो फिर कार्यवाही करूंगा ऐसे कोई कार्यवाही नहीं होगी

बस्ती टाइम 24 न्यूज़ नर्मदापुरम जिला ब्यूरो से
हीरालाल गढ़वाल की खास रिपोर्ट

Heeralal Garhwal

Beauro Chief District Hoshangabad Madhya Pradesh

Heeralal Garhwal

Beauro Chief District Hoshangabad Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button