लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत दिल्ली के जंतर मंतर पर रुद्रपुर से महिला कांग्रेस कमेटी ने भरी हुंकार
Mahila Congress Committee from Rudrapur raised slogans at Delhi's Jantar Mantar under the program Save Democracy, Save Country

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर…दिल्ली के जंतर मंतर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटटा डिसूजा के नेतृत्व में आयोजित लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी श्रीमती मीना शर्मा और महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली के नेतृत्व में रुद्रपुर से भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर भाजपा सरकार के विरुद्ध हुंकार भरी l इससे पूर्व श्रीमती शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ऊर्जावान अध्यक्ष ज्योति रौतेला का फूल मालाएं पहनाकर एवं बुके प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया यहां श्रीमती शर्मा ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रोतेला के नेतृत्व में उत्तराखंड से भी सैकड़ों महिलाएं दिल्ली में आयोजित महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुई है l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा सहित मोनिका ढाली जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा सोनकर निगम पार्षद प्रीति साना श्रीमती इंदिरावती सुनीता सैनी सोनू शर्मा श्रीमती सरोज रानी मंजू जैन पूनम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी।