
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
बारड़ा 02/04/2023
नारनौल
जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसायटी व स्वास्थय विभाग नारनौल के तत्वावधान में जयपुर हार्ट एवं जनरल हॉस्पिटल नारनौल की टीम द्वारा गाँव बारड़ा में निःशुल्क परामर्श व् चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों के ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, एचबी, टीबी, एचआईवी, ह्रदय रोग, दमा रोग, स्वास रोग, नजला रोग व आँखों की जांच की गयी। मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ साथ ही उन्हें उनकी समस्याओं के लिए जरूरी परामर्श भी दिया गया तथा निशुल्क दवाईयां भी वितरीत की गयी। जयपुर हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम से डॉक्टर एस एस यादव, डॉक्टर पूनम सैनी एवं डॉक्टर प्रखर गोयल ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की।
जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की कैंप टीम के इंचार्ज मनोज मित्तल ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना उनका उदेश्य है। उन्होंने बताया कि आज हमारी टीम द्वारा गांव बारड़ा में 155 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उनके उचित परामर्श दिया गया। हमारे चिकित्सको द्वारा मरीजों एवं उपस्थित गांव के ग्रामीण महानुभावो को स्वIस्थ्य के लिए जागरूक भी किया व भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी। इस मोके पर नीरज, जतिन, प्रमोद नेमीवाल राकेश नावा, गोविन्द नावा, सरपंच कृष्ण बारड़ा, सुनील बारड़ा, मास्टर मनोज जांगड़ा, रविंदर जांगड़ा व एक छोटी सी पहल ग्रामीण सेवा ट्रस्ट सतनाली के सदस्य मौजूद रहे।