LIVE TVराज्यशिक्षा

राजकीय वरिष्ठ मा. विद्यालय गहली में सत्र 2023-24 में प्रवेशोत्सव के तहत मिष्ठान और तिलक लगाकर किया विद्यार्थियों का स्वगात

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

दिनाँक 1अप्रेल 2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गहली में सत्र 2023-24 के प्रथम दिवस पर प्रवेशोत्सव के तहत विद्यार्थियों का नई कक्षाओं में तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर उत्साह के साथ स्वागत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या ( डी डी ओ) रजिता शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी नए सत्र में नई कक्षाओं में प्रवेश कर भविष्य के पायदान पर एक कदम ओर बढ़ रहे है इसमे कोई दो राय नहीं है कि इसके लिए आप सबने पिछली कक्षाओं में कड़ी मेहनत की थी आप मे से कुछ विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक खेलकूद एवम अन्य गतिविधियों मे भाग लेकर अध्ययन के साथ साथ अपनी प्रतिभाओ में भी निखार और विकास किया है । इसके लिए गुरुजनों के साथ साथ , अभिभावकों और समाज का भी योगदान रहा है । किसी कारण वश पढाई में यदि अपेक्षित परिणाम नही आये हो तो उस पर आप सबको हताश नही होना चाहिए तथा आगामी सत्र में अपनी कमियों को दूर कर नए उत्साह के साथ तैयारी करनी चाहिए । इस अवसर पर प्रवक्ता बजरंग लाल , विनेश कुमारी , अर्चना नेहरा , सुनीता कुमारी , राजमन्ती , सतबीर सिंह , विजय सिंह , महेंद्र शर्मा , सुभाष चंद, ललित वर्मा ,राकेश कुमार एवं संजय आदि सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए उनको आशीर्वाद दिया ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button