
संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम) अलवर, राजस्थान
पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा एकादशी के पावन अवसर पर राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सानिध्य में गौ माता की पूजन परिक्रमा कर गुड़ और चारा खिलाया! वही संस्कार उर्फ गोली प्रजापत और पवन योगी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई! इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा गौमाता हमें 24 घंटे ऑक्सीजन देती है! उन्होंने कहा गौ माता हमारे जीवन में एक वैध का कार्य करती है! गौ माता की सेवा से हमारे रोग दोष कष्ट दूर होते हैं और हमारा धर्म और कर्तव्य दोनों पूर्ण होते हैं! गुरुदेव ने कहा हमारे प्रभु ने भी अवतार लेने के बाद गौ माता की सेवा की इसलिए हमें गौ माता की सेवा और रक्षा करने की परम आवश्यकता है जिससे हमारा धर्म पूर्ण हो और हमें प्रभु की कृपा मिल सके!इस दौरान काफी संख्या में सत्संग परिवार के भक्त गण मौजूद रहे!
जय गौ माता की