महानाम सकीर्तन में पहुँचे विधायक शिव अरोरा, माँ काली से क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना
MLA Shiv Arora reached Mahanam Sakirtan, wished Maa Kali for happiness and prosperity of the area

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रूद्रपुर… जगतपुरा मुखर्जीनगर में चल रहे श्री अष्टम प्रहर महानाम सकीर्तन में पहुँचे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, जहां उन्होंने आयोजित कीर्तन का श्रवण कर, प्रभु से क्षेत्र के सुख सम्रद्धि की कामना की ,विधायक शिव अरोरा ने कहा हरि नाम कीर्तन से मन मे प्रसनता ओर आत्मा में शांतिपूर्ण भाव का बोध होता है। उन्होंने कहा हरि की धुन में लगे यह भक्तिमय माहौल बताता है कि भगवान कृष्ण माँ काली के प्रति हमारे हिन्दू समाज की कितनी आस्था है। ऐसे आयोजन समाज को मजबूत और संगठित करते है । विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर समय समय पर धार्मिक आयोजन के लिये जाना जाता रहा है और यह आयोजन युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति का ज्ञान कराने के लिये बेहतर माध्यम है ताकि आने वाले समय मे उनके द्वारा इस कार्य को जारी रखा जाये सके, विधायक शिव अरोरा के अखण्ड नाम कीर्तन में पहुँचे पर आयोजन कमेटी द्वारा स्वागत किया तो विधायक ने भगवान के चरणों मे अपना शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, राधेश शर्मा, बलाई विश्वास, विजय विश्वास, शंकर, रमेश, सुधीर रॉय, कोमल मण्डल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।