नवनियुक्त जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की चार्ज शभालते ही बड़ी कार्यवाही,60 पेटी नकली विदेशी शराब की बरामद
Big action as soon as newly appointed District Excise Officer Ashok Kumar Mishra took charge, recovered 60 cases of fake foreign liquor

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर…अशोक कुमार मिश्रा के द्वारा जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर का चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। हाल ही में अशोक कुमार मिश्रा ने बताया था के किसी भी प्रकार की शराब की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दें आज जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जनपद में परिवर्तन दल उधम सिंह नगर क्षेत्र 1 रुद्रपुर व क्षेत्र 3 काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा काशीपुर जसपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट अलीगंज ओवर ब्रिज के पास दबिश दी गई,दबिश के दौरान टीम के द्वारा 60 पेटी नकली विदेशी शराब ब दो शराब तस्करों को को धर दबोचा, यह नकली विदेशी शराब यूपी से उत्तराखंड में विक्री हेतु लाई जा रही थी। लेकिन मुखबिर की सूचना पर जिला आबकारी टीम ने वक्त से पहले 2 शराब तस्करों को मय माल के धर दबोचा। जिसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी मुरादाबाद से भी इस विषय पर वार्ता हुई है कि उत्तर प्रदेश में इस नकली शराब के गिरोह का पर्दाफाश किया जाय, नकली शराब बनाने वाले गिरोह पर कार्यवाही कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा दी गई दबिश के दौरान विदेशी नकली शराब के साथ दो अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए है।
1. खिलेंद्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम भतगवां पोस्ट भगतपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश 2. सलीम पुत्र शकूर अहमद निवासी ग्राम भतगवां थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
दबिश देने वाली टीम में आबकारी इंस्पेक्टर रुद्रपुर प्रीतमसिंह कन्याल, आबकारी इंस्पेक्टर काशीपुर सोनू सिंह, आबकारी सिपाही भुवन चौसाली, आबकारी सिपाही विकास रावत, आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट, आबकारी सिपाही जॉनी कुमार, आबकारी सिपाही अंकित कुमार,आबकारी लेडी कॉन्स्टेबल राखी,आबकारी सिपाही पारस कुमार,आबकारी सिपाही मनीष पवार आदि आबकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।