रामनवमी के उपलक्ष में हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल द्वारा निकाली गई बाइक रैली
Bike rally organized by Hindu Yuva Vahini and Bajrang Dal on the occasion of Ram Navami

रिपोर्टर… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर… आज रामनवमी के पावन पर्व के दिन आम तौर पर हिन्दू परिवारों में व्रत-उपवास, पूजा पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। राम जी के जन्म के समय पर उनके जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है और खुशियों के साथ उनका स्वागत किया जाता है।कई घरों में विशेष साज-सज्जा कर, घर को पवित्र कर कलश स्थापना की जाती है और श्रीराम जी का पूजन कर, भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है।इस दिन विशेष तौर पर श्रीराम के साथ माता जानकी और लक्ष्मण जी की भी पूजा होती है। इस उपलक्ष्य में आज रुद्रपुर के जनपद रोड में हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली निकालने से पहले विनोद श्रीवास्तव को हिंदू युवा वाहिनी का रुद्रपुर शहर का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बाइक रैली जनपद रोड से होते हुए तीन पानी और कई विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई रुद्रपुर के रोडवेज के समक्ष रामलीला मैदान पहुंची।
रामलीला मैदान पहुंचने पर सभी हिंदू युवा वाहिनी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक विशाल बाइक रैली को रुद्रपुर शहर में धूमधाम से घुमाया गया और जय श्री राम के नारों से शहर को गुंजायमान किया गया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के उत्तराखंड कार्यकारिणी
मनोनीत पद कार्यरत भुवन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विनय भदोरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष,विनोद श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष रुद्रपुर,नगर कार्यकारिणी महामंत्री झंकार सिंह,नगर उपाध्यक्ष अनमोल शर्मा समेत हिंदु यूवा वाहिनी एवं बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।