जिला प्रशासन की अवैध खनन पर कड़ी नजर, होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त नारनौल
*एक साल में सरकार को 1 अरब 37 करोड़ 50 लाख से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक*

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*नारनौल*
उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय में अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार औचक निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध खनन ना हो।
*उपायुक्त ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में सात माइंस चल रही है। इन जगह के अलावा कहीं भी अवैध ढंग से खनन नहीं होना चाहिए। फिलहाल जिले में बखरीजा व बायल में दो-दो तथा नारनौल, मुकंदपुरा व दोखेरा में एक-एक माइंस चल रही है। जिला प्रशासन लगातार खनन कार्यों पर नजर रखे हुए हैं। अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।*
उन्होंने बताया कि अवैध खनन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों से 227 वाहन इस वित्त वर्ष में जब्त किए गए हैं। साथ ही एक करोड़ 65 लाख 91 हजार रुपए की पेनल्टी भी लगाई गई है। इस वर्ष 143 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य से सरकार को इस वित्त वर्ष में 1 अरब 37 करोड़ 50 लाख से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
*उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। भविष्य में भी लगातार इसी प्रकार औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी ग्राम पंचायतों को सख्त हिदायत दें कि ग्राम पंचायत की जमीन पर अगर अवैध खनन होता है तो उसकी सबूत के साथ जिला प्रशासन या माइनिंग अधिकारी को सूचना दें। अवैध खनन पर नजर रखना संबंधित ग्राम पंचायत का भी कार्य है। ग्राम पंचायत की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि उसकी जमीन पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि ना हो।*
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, सीटीएम डॉ मंगलसेन, डीएसपी नरेंद्र सांगवान, जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार तथा डीएफओ रोहतास सिंह के अतिरिक्त अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।