
कसरावद से हाजि इमरान खान की रेपोर्ट
कस्सरावद ।। मेरा वार्ड… मेरा परिवार ।।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं भाजपा सरकार द्वारा माताओ-बहनों की आर्थिक स्थिति सुद्रढ़ करने के उद्देश्य से प्रतिमाह 1000 रूपये एवं प्रतिवर्ष 12,000 रूपये दिए जायेंगे, इसी योजना के निमित्त वार्ड क्र. 07 में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे वार्ड पार्षद श्रीमती रेखा हेमंत सोनी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती शिला जी पटेल, भाजपा नेता श्री जितेन्द्र जी आर्य, मंडल महामंत्री श्री अवधेश जी पवार वार्ड क्र. 08 पार्षद श्री दिनेश जी पटेल, पूर्व पार्षद श्री श्याम जी यादव के साथ नगर परिषद कसरावद की टीम एवं वार्डवासी उपस्तिथ थे, साथ ही माताओं-बहनों के नि:शुल्क E-KYC एवं आवदेन लिए गये।