
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
हिंदू युवा राष्ट्रवादी परिषद व योगी आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर रविवार को हिंदू भगवा यात्रा निकाली गई जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री सोनू बिश्नोई ने बताया कि मनसा चौक से शुरू हो कर करीब 15 किलोमीटर मैं शहर की परिक्रमा कर आलमपुर – बाबा हरिनाथ मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई जिसमें मनसा चौक पर श्रीराम के जयकारों से यात्रा शुरू हुई जिसमे सभी को तिलक लगाकर व गले में भगवा दुपट्टा पहनाकर रवाना किया यात्रा में करीब 400 से अधिक वाहन शामिल हुए रास्ते में करीब 25 जगह 15 क्विंटल फूलों से यात्रा का स्वागत किया गया सुरक्षा को लेकर पुलिस उपाधीक्षक आईपीएस सुजीत शंकर व sho संजय शर्मा जी व प्रीति राठौड़ जी के नेतृत्व में तीनों थाना की पुलिस मौजूद रही हिंदू राष्ट्रवादी परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष त्यागी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह दहिया राष्ट्रीय महामंत्री सोनू विश्नोई संगठन मंत्री अमित यादव प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद बिश्नोई सचिन राय सुनील बिश्नोई चित्रा शर्मा कंचन तिवारी सलोचना दहिया शिवानी शर्मा मोना जाटव व अन्य उपस्थित रहे।