AIMIM के बिहार अध्य्क्ष पर चरणजीत सिंह राजपूत ने करवाया केस दर्ज

दिल्ली – सोल ऑफ ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह राजपूत ने AIMIM के बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के खिलाफ साइबर सेल मे कंप्लेंट रजिस्टर्ड करवाई है। और बहुत जल्द FIR भी रजिस्टर्ड होगी। अख्तरुल ईमान ने सिख धर्म के खिलाफ टिपणी की है जिसकी वीडियो नेशनल चैनल न्यूज़18 ने चलाई है जिसमे ईमान ने कहा है सिख समाज अपनी जुत्ती से मुस्लिमो की पगड़ी साफ करता था । जिसके बाद वीडियो मिलते ही ईमान पर कानूनी कार्यवाही की गयी हे। चरणजीत राजपूत ने बियान दिया है ऐसे लोगो को बक्शा नही जायेगा जो भी सिख धर्म या उसकी दस्तार का अपमान करेगा । हमारे सिख धर्म ने इस देश के लिए बहुत कुर्बानी दी है । जरूरत पड़ने पर हम कोर्ट की तरफ भी रुख करेंगे । राजपूत ने बताया फोन पर दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियो ने बात हुई है उन्होंने विश्वास दिलवाया है वेरीफाई के बाद बनती धाराओं पर केस दर्ज किया जायेगा।