LIVE TVखेलराज्य

69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता

तीसरे दिन शाम तक हुए प्री क्वार्टर में हुए 8 मुकाबले  हरियाणा ने तमिलनाडु को 46-17से हराया

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

महेंद्रगढ़ 25 मार्च। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया एंड एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा की ओर से श्री कृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को शाम तक हुए मुकाबलों में 16 राज्यों की टीमों के बीच 8 प्री क्वार्टर मैंचो के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। राज्यसभा सांसद व एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार और इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के निदेशक तेजस्वी गहलोत विशेष रुप से मौजूद रहे।

 

 

शनिवार को दोपहर बाद प्री क्वार्टर मैच में हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 59-13 से मात दी। इसी प्रकार दूसरे मैच में गुजरात और पंजाब के बीच हुआ जिसमें पंजाब ने गुजरात को 42-28 से शिकस्त दी, तीसरे मैच में महाराष्ट्र ने गोवा को 49-32 से हराया, चौथे मैच में झारखंड ने पश्चिम बंगाल को 30-29 से पराजित किया। पांचवें मैच में भारतीय रेलवे कर्नाटका को 52-21 हराया, छठे मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 46-17 पराजित, सातवें मैंच व आंठवें मैच का परिणाम बाद में भेजा जाएगा

https://amzn.to/40g6sGc

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ जेके आभीर, एमेच्योर कबड्डी के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम हर्षित कुमार, अनुपम गोस्वामी सीईओ प्रो कबड्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी बी प्रसाद राय, द्रोणाचार्य अवार्डी हसन कुमार अर्जुन अवॉर्डी रणधीर सिंह सेहरावत, जजपा प्रदेश महासचिव रमेश पालड़ी, कंवर सिंह यादव, कुलदीप दलाल महासचिव एमेच्योर कबड्डी हरियाणा, शर्मिला घाटी सोनीपत खेल अधिकारी, श्रीकांत आंध्र प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष, बलवान सिंह फौजी, श्री कृष्णा स्कूल के चेयरमैन बीर सिंह यादव, श्री कृष्णा स्कूल के सीईओ कर्मबीर राव, महेंद्रगढ़ नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी, पंचायत समिति महेंद्रगढ़ की उप चेयरमैन सिवानी तंवर, महावीर सिंह गुड्डू, प्रो- कबड्डी खिलाड़ी अमित हुड्डा, विशाल लाठर, सुरजीत नरवाल, हरेंद्र पूनिया, सुनील पहलवान, मुकेश डबास,कृष्ण कुमार अध्यक्ष जिला कब्बड्डी संघ महेंद्रगढ़, मासूम शर्मा गीतकार, मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्य राजेश झाड़ली, अशोक तंवर के अलावा विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button