अटेली क्षेत्र के किसानों ने किया रोड जाम

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
अटेली मण्डी 25/03/2023
अटेली कनीना रोड पर गाँव रात्ता में आज ओलावृष्टि से फसल खराबे की गिरदावरी करवा तुरंत मुआवजे की माँग को लेकर आसपास के सभी गांवो के ग्रामीणों ने रोड जाम किया। बता दें शुक्रवार शाम को अटेली क्षेत्र के अनेक गाँवों में ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। वहीं सरसों सहित अन्य फसलो को भी बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में किसान मरने के कगार पर है और सरकार से ही आस बची है। जाम लगाने वालों में राता,मोहलडा एवं खैरानी आदि किसानों का कहना है कि जनवरी में पाले से भी सरसों की फसल 50% चपेट में आ चुकी है और अब 20 मार्च से हो रही चक्रवाती बारिश से 100 % गलन के कगार पर है ओर ओलावृष्टि ने तो सब खत्म कर दिया है ।ऐसे में किसानों को उचित मुआवजा सरकार तुरंत प्रभाव से करे। शान्ति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण किसानो ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया व मात्र एक तहसीलदार की प्रार्थना पर ग्रामीणो ने रोड जाम को हटा दिया।