LIVE TVदेशधर्मराज्य

आज ” शहीदी दिवस” के अवसर पर महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव अटाली में भगत सिंह की मूर्ति का किया गया अनावरण

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

नारनौल 23 मार्च सतीश शर्मा।

आज दिनांक 23/3/23 को “शहीदी दिवस” के अवसर पर गांव अटाली में सभी ग्राम वासियों द्वारा शहीद भगत सिंह मूर्ति का अनावरण किया गया व सभी ग्रामीणों ने मिलकर जिनमें बच्चे नौजवान महिलाएं तथा बुजुर्ग शामिल थे , भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए। शहीद भगत सिंह व भारत देश पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले समस्त शहीदों को नमन किया व अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा”

“इंकलाब जिंदाबाद” ,”इंकलाब जिंदाबाद”, “भगत सिंह अमर रहे”,”भगत सिंह अमर रहे” “भारत माता की जय हो” “भारत माता की जय हो” “भारत माता की जय हो” आदि नारों से आसमान गूंज उठा ।

https://amzn.to/3FJVnoD

भगत सिंह के मूर्ति का अनावरण बाबा खेता नाथ मंदिर के संत बाबा “थावर नाथ जी” व “रामनाथ जी” ने किया। सभी ग्राम वासियों ने मिलकर इस मौके पर शहीद भगत सिंह को खूब याद किया गया उनके बलिदान की चर्चा की गई। ग्राम वासियों ने बताया कि कैसे हमारे वीर सपूतों ने अपने देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर कर दी । सभी का कहना था कि शहीद भगत सिंह नौजवानों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है । देश प्रेम, निडर स्वभाव, अदम्य साहस व कर्तव्य परायणता की प्रेरणा भगत सिंह से मिलती है ।हमें चाहिए कि जिस प्रकार से भगत सिंह ने देश सेवा में अपना जीवन दे दिया, उसी प्रकार देशहित के किसी भी काम में हमें पीछे नहीं हटें । इस अवसर पर गांव की समस्त महिलाएं वह ग्रामवासी शामिल हुए। मूर्ति का अनावरण सभी ग्राम वासियों के सहयोग से हुआ । सभी उपस्थित ग्राम वासियों को महाराज थावर नाथ जी और राम नाथ जी ने अपने हाथों से बूंदी प्रसाद वितरित किया ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button