
*ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास खबर*
जनपद उन्नाव के सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक की ग्राम पंचायत परियर में स्थित अम्रत सरोवर ( तारा तालाब) में नमामि गंगे परियोजना उन्नाव और नेहरू युवा केन्द्र उन्नाव द्वारा तीन दिवसीय श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें ग्राम पंचायत परियर प्रधान ने अहम् भूमिका निभाई और नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवाओं ने तन मन और लगन से श्रमदान किया| शिविर का आज समापन समारोह था जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता ने शिरकत कर पौधरोपण किया सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भी बच्चों और युवाओं के द्वारा किये गए श्रमदान की भूरि भूरि प्रसंसा कीऔर सभी श्रम दानियों को प्रशस्ति पत्र दिया| काय॔क्रम में आए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया| सदर विधायक ने समापन समारोह में आए सभी लोगों को नव संवत्सर और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी
श्रमदान शिविर में मुख्य रूप से नमामि गंगे परियोजना अधिकारी किरन सोनकर, अनिल पाण्डेय, बुद्धीलाल, संजय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन अवस्थी, शिवबरन पाल, मनोज गुप्ता, गायत्री पाण्डेय आदि व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही |